VIDEO: मुंबई हावड़ा मेल से बच्चों की तस्करी का बड़ा खुलासा, राजनांदगांव पुलिस ने बरामद किए 40 से अधिक बच्चे.. पढ़िए क्या है मामला..

0
92

राजनांदगांव, 27 जून 2019। राजनांदगांव पुलिस और जीआरपी ने गुरुवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल में 40 से ज्यादा बच्चों को बरामद किया है। जबकि करीब 200 बच्चे की तस्करी के जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ अफसरऔर मितान पुलिस टाइम्स के संस्थापक राजीव श्रीवास्तव को किसी ने यह सूचना दी थी कि ट्रेन में बच्चों की तस्करी हो रही है। इस सूचना के बाद मितान पुलिस टाइम्स की प्रतिनिधि और अधिवक्ता स्मिता पांडे ट्रेन में सवार हुई और पल-पल की सूचना एकत्रित करती रही। उन्होंने जानकारी दी कि मुंबई-हावड़ा मेल में 40 से ज्यादा छोटे बच्चे सवार है। उनकी बोली-बानी और बातचीत से यह लग रहा था कि वे बेहद मजबूर है और उनके साथ उनका कोई भी अभिवावक नहीं है।

ग्रुप के सदस्य की सूचना के बाद राजीव श्रीवास्तव ने इसकी सूचना राजनांदगांव पुलिस को दी और थोड़े ही समय में पुलिस ने रेलवे स्टेशन में डेरा डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने एस पाइव और एस टू कोच से 40 से ज्यादा बच्चों को बरामद कर लिया है। इन बच्चों में कितने बच्चे छत्तीसगढ़ के हैं यह अभी साफ नहीं है। बच्चों को महाराष्ट्र ले जाने वाले जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वह बिहार का रहने वाला है। युवक पुलिस को अपना नाम अलग-अलग बता रहा है। गिरफ्तार किए गए युवक शाकिर का कहना है कि वह सभी बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुमति से ही मुंबई घुमाने ले जा रहा था। फिलहाल 40 बच्चों की बरामदगी से राजनांदगांव में हडकंप मच गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here