दुर्ग शहर को जल्द मिलेगी बढ़े हुए प्रॉपर्टी टैक्स से राहत, 50% टैक्स कम करने विधायक वोरा की मांग पर मंत्री ने दिए संकेत, इन कार्यों के लिए भी मिली सौगात…

0
103

27 जून 2019 दुर्ग। शहर की मूलभूत समस्या को लेकर राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से विकास कार्य और पूर्ववर्ती भाजपा शासन द्वारा जनता के ऊपर लगाई गई टैक्स वृद्धि, संपत्ति कर में 50 % की बढ़ोतरी, वाटर मीटर की चार्ज वसूली एवं निरस्त किए गए निर्माण कार्य आदि समस्याओं का पुलिंदा लेकर विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मुलाकात की। मंत्री डहरिया ने बताया कि पूर्व की सरकार ने चुनावी वर्ष में जनता को गुमराह करने के लिए 200 करोड़ के बजट आबंटन पर 1100 करोड़ के कामों की स्वीकृति दे दी थी।

अब नए सिरे से सभी प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी। विधायक वोरा ने डहरिया से भाजपा सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से जनता के ऊपर थोपा गया टैक्सों का बोझ कम करने तथा मिशन के तहत वाटर मीटर फ्री में लगाने व बिना भेदभाव के सभी वार्डों में समान रूप से विकास के लिए राशि जारी करने की मांग की। जिस पर मंत्री ने सहमति देते हुए आयुक्त को तत्काल फोन कर दो दिन के अंदर समस्त प्रस्ताव लेकर मंत्रालय बुलाया। शुद्ध पेयजल हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं ठगड़ा बांध की फ़ाइल भी तलब की। जिससे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल हो सके। उन्होंने नल कनेक्शन शिफ्टिंग एवं वाटर मीटर लगाने का कार्य निःशुल्क करने के भी निर्देश दिए। मंत्री से चर्चा के दौरान अब्दुल गनी, सीजू एंथोनी पार्षद राजेश शर्मा एवं अंशुल पांडेय मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here