सीमेंट से भरे चलते ट्रक में लगी भीषण आग, धू-धूं कर जला ट्रक….

0
297

गरियाबंद। द बर्निंग ट्रेन की तरह द बर्निंग ट्रक सामने आया है। दरअसल भिलाई से सीमेंट भर कर ओडिशा के लिए निकले ट्रक में भीषण आग गई। आग इतनी तेजी से फैली की ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि टायर गर्म होने की वजह से ये आग लगी। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घटना गरियाबंद जिले के पास हुआ है।

गरियाबंद से 10 किमी आगे की घटना

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के भिलाई से ट्रक में सीमेंट लोड़कर ओडिशा के धरमगढ़ के लिए रवाना किया गया था। तभी गरियाबंद से 10 किमी आगे पुतुली घाटी में गर्मी की वजह से टायर बेहद गर्म हो गया। टायर गर्म होते ट्रक से धुआं निकलने लगा। फिर देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

धूं-धूं कर जल रहा ट्रक

आग लगते ही चालक ने उरतुली मोड़ के आगे ट्रक को खड़ा कर दिया। ट्रक धूं-धूं कर जल रहा है। लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। एडिशनल एसपी संतोष महतो भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल को सूचना दे दी है।