मछली पकड़ने बांध में उतरा युवक तेज बहाव में बहा, हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव के कोआर्डिनेशन के बाद भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू कर बचाई जान

0
79

बिलासपुर खूंटाघाट बांध के वेस्टवियर साइड में भारी बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे घंटों से फंसे हुए युवक को इंडियन एयरफोर्स और स्थानीय पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन ने एक दिन की मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। विदित हो कि बीते दिन युवक मछली पकड़ने बांध में उतरा था और पानी के तेज बहाव में बहकर एक पेड़ से लटका हुआ था। जिसके लिए कल से ही पुलिस निकालने का प्रयास कर रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मार्गदर्शन में भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके जान बचाई

जानकारी के मुताबिक बीती शाम करीब 6 बजे 34 वर्षीय युवक जितेंद्र कश्यप मछली मारने की नीयत से खूंटाखाट बांध के वेस्ट वियर के पास उतरा था। दर्जनों नालों और कई नदियों से भारी बारिश के कारण बांध में पानी तेजी से पहुंचने लगा और देखते ही देखते वह युवक तेज बहाव में फंस गया और कुछ आगे एक पेड़ पर जाकर टिक गया।

पेड़ की जड़ें पकड़कर बैठा रहा रात भर
बताया जा रहा है की रात भर पेड़ के सहारे युवक टिका हुआ था। टीले के बीच इस पेड़ की मजबूत जड़ें पानी के तेज बहाव के बावजूद नहीं उखड़ी हैं, जिसके चलते युवक की जान अब तक बची हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी वेस्ट वियर के तेज बहाव में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।