Breaking: CRPF की नाका पार्टी पर आतंकी हमला, बारामुला में एक अधिकारी समेत 3 जवान शहीद..

0
57

जम्मू-कश्मीर 17 अगस्त, 2020। कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसमें कई आतंकी कमांडर मारे गए हैं। इस वजह से इन दिनों घाटी में आतंकी बौखलाए हुए हैं। साथ ही सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। सोमवार सुबह कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने फिर से सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया। जिसमें एक पुलिस अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए।


इलाके में की गई घेराबंदी
आज सुबह आतंकवादियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में CRPF और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर कुछ राउंड फायर किए थे। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सोमवार सुबह सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम तैनात थी। तभी घात लगाकर आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिन्होंने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी भी शहीद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद से आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। घटना के तुरंत बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हमले में किस आतंकी संगठन का हाथ था। इसके अलावा अन्य नाका पार्टियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।