IPS मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के एक और ठिकाने पर ACB और EOW का छापा, लेन-देन व प्रापर्टी के दस्तावेजों की चल रही जांच, आय से अधिक संपत्ति रखने का दर्ज किया मामला

0
82

19 मार्च 2019, रायपुर। आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के नरदहा ​स्थित केलाबाड़ी गांव के फार्म हाउस पर आज ACB और EOW ने मारा छापा मारा। Eow ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में रेखा नायर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छापेमारी की ये कार्रवाई सुबह से चल रही है। कहा जा रहा है कि ये फार्म हाउस रेखा नायर के नाम पर है। हालांकि अभी इस छापेमारी के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं आ पायी है।

  • इससे पहले दुर्ग और भिलाई में रेखा नायर की बहन के अलग-अलग घरों में तलाशी अभियान चला था।
  • पिछले सप्ताह बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी जामुल में रेखा नायर की बहन के घर छापा मारा।
  • सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर तक चली।
  • इस दौरान टीम ने रेखा नायर द्वारा किए गए लेन-देन और प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे।
  • आरोप है कि रेखा नायर ही फोन टैपिंग मशीन को आपरेट करती थी और उसे मुकेश गुप्ता तक पहुंचाती थी।
  • सूत्रों की माने तो नेता और अधिकारियों के फोन टैपिंग करने रेखा नायर को मुकेश गुप्ता ने अपने साथ रखा था।
  • उसी के माध्यम से फोन टैपिंग की ट्रेनिंग लेने विदेश भेजे जाने की बात सूत्र बता रहे हैं।
  • रेखा नायर पिछले चार वर्षों से ईओडब्ल्यू में पदस्थ थीं, लूेकिन किसी भी कर्मचारी ने उन्हें ऑफिस में कार्य करते नहीं देखा।
  • बावजूद इसक नायर को नियमित वेतन का भुगतान भी हो रहा था।
  • ACB और EOW की टीम ने दो डीएसपी के नेतृत्व में छापा मारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here