छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट के बीच ACS रेणु जी पिल्ले का छुट्टी पर जाना संदेहजनक, अब आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा…

0
99

.रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे में ACS रेणुजी पिल्लै का छुट्टी पर जाना संदेहजनक है। खैर ACS रेणुजी पिल्ले ने अचानक क्यों छुट्टी ली है इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि डॉ. आलोक शुक्ला अब स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालेंगे। राज्य सरकार ने शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का एडिशनल जिम्मा भी दिया है।

1 मई से 15 मई तक अवकाश पर है रेणुजी पिल्लै

आपको बता दें ACS रेणुजी पिल्ले 1 मई से 15 मई तक अवकाश पर है। हालांकि आदेश में ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि छुट्टी से लौटने के बाद रेणु पिल्ले फिर से स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालेंगी या फिर ये जिम्मेदारी आलोक शुक्ला के पास ही रहेगी।