निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन पीठासीन अधिकारियों पर कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए तीनों का एक-एक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश

0
77
28 दिसंबर 2018 दुर्ग।  विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही किए जाने पर 3 पीठासीन अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य में अधिकारियों के द्वारा लापरवाही किए जाने पर उक्त कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर पाटन श्रीमती दिलेश्वरी देशलहरे के द्वारा कंट्रोल यूनिट में हरी पत्रमुद्रा नही लगाया गया था। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी एवं प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला हथखोज श्री लीमचंद बोरकर एवं पीठासीन अधिकारी एवं प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय औद्योगिक संस्थान भिलाई श्रीमती ममता भिमटे के द्वारा सीआरसी किए बिना ही मतदान कार्य कराया गया था। निर्वाचन कार्य के दौरान उक्त लापरवाही पर एक-एक वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here