चुनाव के बाद कल पहली एमआईसी मीटिंग, अशोक पहाड़िया, यतींद्र नाथ और विजय शेरेकर के एक्सटेंशन पर चर्चा, शहर विकास के इन कार्यों पर लग सकती है मुहर

0
88
28 दिसंबर 2018 भिलाई। नगर निगम भिलाई में शनिवार को महापौर परिषद की बैठक रखी गई है। इस बैठक में 17 विषयों पर चर्चा होगी। दोपहर 1 बजे बैठक होगी। इसमें मेयर और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव निपटने के बाद यह पहली एमआईसी मीटिंग होगी।
17 विषयों को लेकर होने वाली एमआईसी में कई रिटायर अफसरों पर फैसला होगा। इनमें रिटायर्ड पीआरओ अशोक पहाड़िया, विजय शेरेकर, यतींद्रनाथ देवांगन प्रमुख है। इसके अलावा सड़क, नाली और पेंशन योजना से जुड़े विषय होंगे। इसके अलावा सभी एमआईसी मेंबर व निगम आयुक्त एसके सुंदरानी व अफसर शामिल होंगे।
एमआईसी में इस पर होगी चर्चा
– पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया एमआईसी में इंदिरा मार्केट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित साइकिल स्टैंड की नीलामी पर चर्चा होगी।
 – संविदा नियुक्ति के संबंध में विजय शेरेकर, अशोक पहाड़िया, यतींद्रनाथ देवांगन के संविदा नियुक्त पर फैसला।
 – मरोदा सेक्टर वार्ड 45 में निर्मित उद्यान का नामकरण छत्तीसगढ़ के महापुरुष स्वामी आत्मानंद के नाम पर करने फैसला होगी।
 – जोन-4 के अंतर्गत वार्डों में सड़क सीमेंटीकरण का विषय है।
 – समस्त नगरीय निकायों में मात्र सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव तथा संचालन के लिए राज्य परिवर्तित स्वच्छता सिंगार योजना के दिशा-निर्देश में संशोधन के संबंध में।
 – वार्ड 19 अंतर्गत कब्रिस्तान का विकास कार्य और उन्नयन कार्य।
 – वार्ड क्रमांक 4 संजय नगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य।
 – वार्ड 29 जलाराम चौक से औद्योगिक रोड तक मार्ग चैड़ीकरण कार्य।
 – वार्ड 31 दुर्गा मंदिर में मिलावट पारा क्षेत्र का डामरीकरण कार्य।
 – वार्ड 31 दुर्गा मंदिर में शर्मा आश्रम क्षेत्र का डामरीकरण कार्य।
 – शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य।
 – निगम मद अंतर्गत वार्ड 8,16, 26 एवं 27 में जल कार्य संचालन एवं संधारण कार्य।
 – कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने का कार्य।
 – राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत नए प्रकरणों की स्वीकृति।
 – राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत नए प्रकरणों की स्वीकृति |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here