कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त: रायपुर एयरपोर्ट पर जांच केंद्र स्थापित.. अब आने-जाने वाले यात्रियों की होगी जांच..

0
93

रायपुर। चीन समेत कई पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। प्रशासन ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की जांच के लिए स्कैनर लगाने और जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है।

  • बता दें कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।
  • वहीं, दूसरी ओर ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक 350 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है।
  • बताया जा रहा है कि रविवार को ही 56 लोगों की मौत हुई है।
  • बताया जा रहा है कि 14 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में हैं, जिनका इलाज जारी है।
  • भारत में कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। वहीं केरल में दो कोरोना वायरस इन्फेक्टेड मरीज मिले हैं।