छात्रों की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन.. जानें कब से शुरू होगा प्रोसेस…

0
116

रायपुर। शासकीय स्कूल के बच्चोँ में अंग्रेजी शिक्षा का विकास सही तरीके से हो सके इसलिए भूपेश सरकार ने राजधानी के 40 शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का निर्देश दिया है और 40 शासकीय स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। जिसमें जिले के शहीद स्मारक हायर सेकेंड्री स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल और आरडी तिवारी स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से अभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी छात्रों का प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

लॉकडाउन के बाद होगी प्रक्रिया

लॉकडाउन खत्म होने के बाद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्रों की मेरिट लिस्ट निकालने का दावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया है। जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया की कलेक्टर ने नियमों पर सहमति जता दी है। मेरिट लिस्ट निकालने के बाद जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

आए हैं 1 हजार से ज्यादा आवेदन

विभागीय अधिकारियों की मानें तो तीन स्कूलों में क्रमश: 1 हजार 23 आवदेन, 597 आवदेन और 548 आवेदन आए है। पहली के छात्रों का प्रवेश लॉटरी के आधार पर और दूसरी से लेकर 12 वीं तक के छात्रों का प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में जल्द शुरु होगा एडमिशन प्रोसेस: DEO

जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया की शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल की मेरिट लिस्ट लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रकाशित होगी। हमने तैयारी पूरी कर ली है। स्कूल में जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।