अयोध्या राममंदिर की खुशी में भगवान के ननिहाल में फूटे पटाखे, वीआईपी रोड पर 9000 दीपों की सजेगी माला

0
188

रायपुर
5 अगस्त को अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं। इसी को देखते हुए भगवान श्रीराम के ननिहाल यानी चंद्रखुरी में भक्तों और श्रद्धालुओं ने जमकर पटाखे फोड़े। जानकारी के मुताबिक भगवान श्रीराम का राजधानी के करीब मंदिर हसौद चंद्रखुरी में ननिहाल था, जहां आज भी माता कौशल्या का मंदिर है। वनवास के दौरान भगवान श्रीराम का अधिकांश समय ननिहाल में ही बीता था।

500 साल का सपना होगा पूरा
श्री राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बनने का 500 साल का सपना पूरा होने जा रहा है तो राम भक्ति में काफी उत्साह होना स्वाभाविक है। लक्ष्मी पूजन के दिन मनने वाली दिवाली जैसा माहौल भादो मास की द्वितीया तिथि पर घर-घर में बनने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, बजरंग दल, हिंदू रक्षा मंच सहित अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने घर-घर दिवाली उत्सव मनाने की तैयारी में हैं।

कल शाम 7 बजते ही जश्न में डूबने के लिए शहर तैयारः

वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में 9000 दीपों के साथ जोरदार आतिशबाजी करने की तैयारी की गई है। वहीं दूधाधारी मठ, जैतूसाव मठ, प्राचीन महामाया मंदिर दीपमालाओं से सजेगा। राधा कृष्ण मंदिर भी जगमग होंगे।

घर-घर इकतीसा जाप
घर-घर इकतीसा जाप के साथ ही श्रीमंधर स्वामी जैन मंदिर और दादाबाडी सोसायटी के अध्यक्ष संतोष बैद और सचिव महेंद्र कोचर ने बताया कि मंदिर में 108 दीपक जलाकर श्री राम मंदिर निर्माण का स्वागत करेंगे।

गायत्री परिवार मंत्र जाप और हवन करेगा
गायत्री परिजन मंत्र जाप और हवन पूजा कर घर-घर भगवान श्री राम की आरती कर उत्सव मनाएंगे। गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी के ट्रस्ट कमेटी ने परिजनों को संदेश भेजा है कि राम की आरती कर शाम को दीपक जलाएं। शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस ने बताया कि चारों ओर खुशी का वातावरण है।

वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन सम्मान करेगा
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन ने घरों में 5-5 दीप जलाकर रंगोली सजाने की अपील की है। अध्यक्ष अशोक गुप्ता व महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि दीपमाला सजावट करने वाले वैश्य बंधुओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित करेंगे।