छत्तीसगढ़ के इस इलाके में लंबे समय बाद नक्सलियों ने दर्ज करायी उपस्थिती.. फोर्स ने डिफ्यूज किये दो IED..

0
77

गरियाबंद। जिले में नक्सलियों ने लंबे समय बाद अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। जहां जिला पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किये है। नक्सलियों ने बीती रात थाने से 18 किमी दूर टीमनपुर मोड़ पर बैनर पोस्टर लगाए थे जिसे मंगलवार सुबह पुलिस ने हटा दिया। पुलिस को दो जिंदा बम भी मिले जिसमें एक टिफिन बम तथा दूसरा शीशी बम था, जिसे शराब की बोतल में बनाया गया था। दोनों आईईडी को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया है।

थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि घटना में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन कमेटी के नक्सली शामिल हैं। इनके द्वारा एक पाम्पलेट भी छोड़ा गया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। नेशनल हाईवे पर सुचारू रूप से आवागमन जारी है, किसी प्रकार कोई हताहत नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि गरियाबंद में नक्सली कुछ समय से बैकफुट पर चल रहे हैं, इसलिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा समेत कई जिलों में नक्सल समस्या की पैठ गहरे तक हो गई है। प्रदेश में नक्सल समस्या का खात्मा करने के इरादे से सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं।