पिछले दो सालों से थाना में कैद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा आज होगी स्थापित

0
86

भखारा (उपांशु साहू)- नगरपंचायत भखारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पिछले दो सालों से थाना में कैद रखी गई है। जिसका कारण भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच प्रतिमा स्थापना को लेकर काफी वाद विवाद हुआ था। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा उक्त प्रतिमा को सुरक्षित रूप से थाने में ले जाकर रखा गया था जिसके बाद से राष्ट्रपिता थाने के अंदर ही कैद रहे। भाजपा शासनकाल में इस प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका।

इसे लेकर पिछले दिनों विवाद के चलते बापू दो साल से थाने मे था जिसे कांग्रेसजनों ने गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रतिमा को थाने से निकालकर उसकी स्थापना, अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसी के चलते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती अवसर पर बापू की प्रतिमा थाने से निकालकर बाजे गाजे के साथ लाया गया जहा कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता उपस्थित थे जहा नगर के अटल चौक में गांधी जी का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा प्रतिमा भारी होने के चलते क्रेेेन की व्यवस्था की गई है उक्त प्रतिमा का अनावरण समारोह 6 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाना हैै।