सीएम बनने के बाद कल पहली बार प्रदेश की इकलौती टेक्नीकल यूनिवर्सिटी CSVTU जाएंगे भूपेश बघेल, बिल्डिंग निर्माण के लिए रखेंगे नींव

0
151

11 जनवरी 2019, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 12 जनवरी को दुर्ग, नारायणपुर, गिरौदपुरी (जिला बलौदाबाजार ) और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.10 बजे दुर्ग जिले के नेवई स्थित छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय पहंुचेंगे और वहां स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रथम चरण के भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। श्री बघेल पूर्वान्ह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बलौदाबाजार जिला स्थित बाबा गुरूघासी दास की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली गिरौदपुरी पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल अपरान्ह 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर आएंगे और वहां व्यापार विहार में आयोजित व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here