दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद डॉ आदिले को हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने पद से हटाया, डॉ निगम हो सकते है नए डीएमई..

0
141

रायपुर : दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (DKS) में कार्यरत एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद डीएमई डॉ एसएल आदिले को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्काल प्रभार से हटाने का निर्णय लिया है। अब उनकी जगह पर डॉ. निगम वहां के डीएमई बनाए जा सकते हैं। अभी नाम तय नहीं हुआ मगर ऐसे संकेत जताए जा रहे हैं कि डॉ निगम आदिले का पदभार संभालेंगे।

गौरतलब है कि डीएमई डॉ एसएल आदिले खिलाफ डीकेएस हॉस्पिटल में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रायपुर एसएसपी को सौंपी अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ आदिले उसे अपने साथ घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवती कांकेर जिले की रहने वाली है और दिसंबर साल 2017 में परीक्षा देने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी जहां तत्कालीन डीन डॉ आदिले से उसका परिचय हुआ था।