बिग ब्रेकिंग: CGDME के पद से हटाए जा सकते हैं डॉ. एसएल आदिले… ये हैं कारण…

0
168

रायपुर: हमेशा से विवादों से घिरे रहने वाले डॉ. एस एल आदिले इस बार बुरी तरीके से फंसते नजर आ रहे हैं। युवती द्वारा बलात्कार के आरोप के बाद अब उन पर हटाए जाने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि आज-कल में ही डॉक्टर आदिले को डीएमई पद से हटाया जा सकता है।

गौरतलब है कि डीएमई डॉ एसएल आदिले खिलाफ डीकेएस हॉस्पिटल में कार्यरत एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। रायपुर एसएसपी को सौंपी अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ आदिले उसे अपने साथ घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित युवती कांकेर जिले की रहने वाली है और दिसंबर साल 2017 में परीक्षा देने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी जहां तत्कालीन डीन डॉ आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती ने डॉ आदिले से नौकरी के लिए मदद मांगी थी, तो आदिले ने उसे अपना विजिटिंग कार्ड दिया था। जिसके बाद उसकी डॉ आदिले से बातचीत होते रहती थी।

शिकायत में युवती ने बतायी आपबीती

युवती ने शिकायत में कहा है कि वह 6 जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। रायपुर आऩे के बाद उसने डॉ आदिले को कॉल कर अपने रिजल्ट के बारे में पूछा कि कब तक आएगा। वह कहां है पूछने के बाद आदिले वहां पहुंचा और नौकरी के संबंध में बातचीत करना है कहकर अपनी स्कूटी में बैठाकर घर ले गया। युवती के मुताबिक आदिले ने कहा था कि घर में उसकी बेटी सहित सभी मौजूद हैं बताया था लेकिन घर पहुंचने के बाद कोई नजर नहीं आया और डॉ आदिले ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले में एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा कि डॉ एसएल आदिले के खिलाफ शिकायत आयी है। शिकायत को महिला थाने परीक्षण के लिए भेजा गया है। परीक्षण के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।