लोकसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं पर राहुल के गंभीर आरोप पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी, वहीं सोशल मीडिया पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल को दिया समर्थन…

0
66

27 मई 2019, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद जिस तरह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीर्ष नेताओं पर अपने बेटों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था, उसके बाद उन्होंने खुद के इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन राहुल गांधी के इस्तीफे को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एक सुर में खारिज कर दिया था। राहुल गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर अपने बेटों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद कांग्रेस की ओर से पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है। पार्टी की ओर से राहुल गांधी के इस बयान पर कोई भी आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आया है। हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है और जल्द ही कांग्रेस की ओर से इसपर सफाई दी जाएगी।

बता दें कि राहुल गांधी ने खुलकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बेटों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाया। उन राज्यों में भी पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा जहां पर कांग्रेस की सरकार है। राहुल ने कहा कि मैं इन नेताओं के बेटों को टिकट दिए जाने के पक्ष में नहीं था। इन लोगों ने पार्टी से आगे अपने बेटों को रखा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिन मुद्दों को आगे बढ़ाकर भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार करना था उसे लेकर नेताओं में आम राय नहीं बन सकी।

वहीं चुनाव में हार के बाद तमाम कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना समर्थन दिया है। लोगों ने इस हैशटैग से IStandWithRahulGandhi जमकर ट्वीट किया और राहुल गांधी को अपना समर्थन दिया। लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के अथक प्रयासों की तारीफी की। साथ ही उनका कहना है कि चुनाव में हार को सभी रास्ते खत्म होने के तौर पर नहीं देखना चाहिए। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि आप किसी भी जंग को जीतने के लिए उसे एक से अधिक बार लड़ सकते हैं। वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से काफी नाराज थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here