सरकार की नई शिक्षक भर्ती का विरोध, शिक्षाकर्मियों ने बनाया ‘नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच’, कल हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका, स्टे लगवाने पर पूरा जोर..

0
332

रायपुर 6 अप्रैल, 2019। राज्य सरकार के करीब 15 हजार शिक्षकों की ऩई भर्ती की प्रकिया शुरु हो गई है। इसी बीच शिक्षाकर्मियों ने इस फैसला का विरोध करना शुरु कर दिया है। इसके लिए शिक्षाकर्मियों ने एक नया ही मच बना लिया है। नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच के जरिए सरकार के इस फैसले को स्टे लगाने के लिए अब हाईकोर्ट का शरण लिया है।

“नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच” के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि 48 हजार शिक्षाकर्मियों को संविलियन से वंचित रखा गया है। करीब 15000 नियमित पदों पर नई शिक्षक भर्ती करने के फैसले का हम राज्य स्तर पर जमकर विरोध कर रहे है। अब इसके विरोध में “नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच” द्वारा कल उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर किया जाएगा।

“नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच” के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू, दिनेश चौहान एवं अखिलेश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि उक्त भर्ती प्रक्रिया पर राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में केविएट लगाना कोई नई चीज नहीं है। इसका हमें पहले से पता था कि इस भर्ती प्रक्रिया पर राज्य सरकार स्टे लगा सकती है।

स्टे लगाने से सिर्फ यह होगा कि हमारे केश दायर करने पर कोर्ट सीधे तौर पर शिक्षक भर्ती में स्टे न देकर पहले राज्य सरकार का पक्ष सुनेगी फिर स्टे दे देगी क्योकि नई शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ही गलत है।

48000 शिक्षकों को सरकार पहले संविलियन करे तत्पश्चात नई भर्ती करें। चूंकि नई भर्ती के बाद नए शिक्षक सीनियर हो जाएंगे जबकि 6-7 वर्षो से विभाग में सेवा दे रहे संविलियन से वंचित शिक्षक जूनियर हो जाएंगे जो न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतो के पूर्णतः विपरीत है।

जाकेश साहू, दिनेश चौहान एवं अखिलेश शर्मा ने आगे बताया कि “नई शिक्षक भर्ती स्टे मंच” द्वारा कल हाई कोर्ट में याचिका दायर किया जाएगा। अभी तक “मंच” के माध्यम से 148 शिक्षाकर्मीयों ने केश लगाने के अपनी सहमति देते हुए वकालत नामा में अपने हस्ताक्षर किए है जिसे कल 07 अप्रैल को “मंच” के वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

कोर्ट जाने वालों की सूची :-

01- दिनेश सिंह चौहान- बेमेतरा,

02- पदमा गोस्वामी- रायपुर,

03- नीलम शुक्ला- रायपुर,

04- सुलेखा सिंह- सूरजपुर,

05- अनुकम्पा – सूरजपुर,

06- भुनेश्वर प्रसाद आग्रे – केशकाल, बस्तर,

07- कु राधिका – डोंगरगढ़, राजनांदगांव,

08- ज्योति चंद्रवंशी – डोंगरगढ़, राजनांदगांव,

09- सुंदर सिंह मरकाम –  केशकाल, बस्तर,

10- नीलम कुमार मेश्राम – केशकाल, बस्तर,

11- कमलेश कुमार ठाकुर –  केशकाल, बस्तर,

12- रामबाबू मिश्र – मुंगेली,

13- दिलीप काठले – मुंगेली,

14- दीपा दुबे – मुंगेली,

15- लक्ष्मीनारयण कंवर – जांजगीर चांपा,

16- लखेश्वर बंजारे – जांजगीर चांपा,

17- शैलेन्द्र कुमार तांडेे य -जांजगीर चांपा,

18- संजीव सिंह – जांजगीर चांपा,

19- सुनीता कुमारी चंद्रा – जांजगीर चांपा,

20- राजकुमारी गबेल – खम्हरिया, बिलासपुर,

21- दुर्गेश कुमार – परसदा, रायपुर,

22- रितेश आहार – खुडमु डा, बेमेतरा,

23- सुचित्रा शर्मा – खुडमु डा, बेमेतरा,

24- दीनबंधु पाल – खुडमु डा, बेमेतरा,

25- लीला देवांगन – खुडमु डा, बेमेतरा,

26- नेतराम पैकरा – तिल्दा नेवरा रायपुर,

27- वंदना तिवारी – डौं डी, दुर्ग,

28- नारायण देवांगन – खैरा, जांजगीर चांपा,

29- आशीष कुमार सांडे – पुसौर रायगढ़,

30- नानकी अंदानी – धमधा, दुर्ग,

31- शशि कुमार तिवारी – नवागढ़, बेमेतरा,

32- उर्मिला वर्मा – मुरमुंदा दुर्ग,

33- पारेश्वर साहू – बिलाईगढ़, महासमुंद,

34- कुसुमलता ठाकुर — खुडमु डा, बेमेतरा,

35- ऋतु वर्मा — खुडमु डा, बेमेतरा,

36- शिल्पी चंद्राकर — खुडमु डा, बेमेतरा,

37- चित्रा वर्मा — खुडमु डा, बेमेतरा,

38- तृप्ति कुर्रे – नारायणपुर, बेमेतरा,

39- कु राधिका – मुर्मुंदा राजनांदगांव,

40- विजय देवांगन – जैजैपुर,जांजगीर चांपा,

41- रमेश कुमार देवांगन – बिलाईगढ़ रायपुर,

42- सतीश जायसवाल – रतनपुर बिलासपुर,

43- मुकद्दर सिंह – कटघोरा, कोरबा,

44- रमेश सिंह कंवर – शक्ति, जांजगीर चांपा,

45- लक्ष्मीनारायण ध्रुव – शक्ति, जांजगीर चांपा,

46- कृष्ण कुमार वस्त्रकार – शक्ति, जांजगीर चांपा,

47- तारकेश्वर पांडेय – कुरूद, धमतरी,

48- कीर्तन कुमार साहू – आरंग, रायपुर,

49- नीलम पांडेय – नवागढ़, बेमेतरा,

50- अखिलेश शर्मा – करतला, कोरबा,

51- मंजुलता वर्मा – खुडमुडा, बेमेतरा,

52- वेदव्यास गिरी goswami- छिंदगढ़, सुकमा,

 पोस्ट द्वारा भेजा गया :-

01- राजेश पाण्डेय – कुरूद, धमतरी,

02- चंद्रप्रकाश पटेल- कुरूद, धमतरी,

03- लक्ष्मीनारायण ध्रुव – कुरूद, धमतरी,

04- नरेंद्र कुमार साहू – कुरूद, धमतरी,

05- हरिशंकर नेताम -कुरूद, धमतरी,

06- अविनाश साहू – कुरूद, धमतरी,

07- प्रीति कंवर – कुरूद, धमतरी,

08- ज्योति sahu- कुरूद, धमतरी,

09- दुविका कुमारी – कुरूद, धमतरी,

10- शीला साहू – कुरूद, धमतरी,

11- भावेश चंद्रवंशी -कुरूद, धमतरी,

12- निशा पटेल -कुरूद, धमतरी,

13- प्रज्ञा तिवारी – कुरूद, धमतरी,

14- मनीषा नायडू – कुरूद, धमतरी,

15- महेंद्र कुमार साहू -कुरूद, धमतरी।

कल 50 आवेदन और प्राप्त होंगे।

इस तरह कुल 117 आवेदन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here