नक्सल इलाके की रहने वाली नम्रता जैन को UPSC 2016 में मिले थे 99वीं रैंक, कड़ी मेहनत करने के बाद लगायी जबरदस्त छलांग, इस बार आई 12वीं रैंक.. पढ़िए नम्रता का इंटरव्यू..

0
84

06 अप्रैल 2019, दंतेवाड़ा/बिलासपुर।यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज के अंतिम नतीजे शुक्रवार काे घाेषित कर दिए। इसमें आईआईटी मुंबई से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टाॅप किया है। मेरिट में पांचवें नंबर पर सृष्टि जयंत देशमुख हैं जाे कि महिलाओंमें अव्वल रही हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान के अक्षत जैन और तीसरे नंबर पर यूपी के जुनैद अहमद हैं। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिली है, जबकि बिलासपुर के वर्णित नेगी को 13वीं रैंक मिली है।

जुनून- महज एक रैंक से आईएएस बनने से चूकी थी तय कर लिया था इस बार टॉप-10 में आकर रहूंगी

  • नम्रता जैन ने कहा, दंतेवाड़ा से हूूं इसलिए जब यूपीएससी की तैयारी का सोचा तो मन में आया कि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों के बड़े संस्थानों में पढ़ने वालों से मुकाबला कैसे करूंगी। लेकिन परिवार का सपोर्ट मिला।
  • 2016 में 99वीं रैंक आने के बावजूद आईएएस न बन पाने पर 3 दिन रूम से बाहर नहीं निकली थी।
  • अफसोस इस बात का था कि अच्छा करने के बावजूद महज एक रैंक की वजह से आईएएस बनने से चूक गई थी।
  • मैंने तय किया- इस बार टॉप-10 में आकर रहूंगी ताकी आईएएस अवॉर्ड हो सके।
  • इस बार सिंगल डिजिट तो नहीं ला सकी, पर आईएएस बनने का सपना पूरा करने में कामयाब रही। जब तक आईएएस की ट्रेनिंग शुरू नहीं होती, तब तक मैं आईपीएस की ट्रेनिंग जारी रखूंगी।
  • 2016 में नम्रता को जनरल कैटेगिरी कैंडिडेट होने की वजह से आईपीएस कैडर अलॉट हुआ था।
  • ओबीसी कैटेगिरी के चंद्रकांत वर्मा 352वीं रैंक हासिल करने के बावजूद आईएएस अफसर बनने में कामयाब रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here