अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार को घेरा, कहा- छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं का हुआ अपमान.. छेरछेरा में होगी ‘भात पर बात’ की शुरुआत..

0
75

रायपुर। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छत्तीसगढ़ में अन्नदाताओं का भूपेश सरकार ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने धान खरीदी के मामले में किसानो को रुलाया है। धान खरीदी की समुचित व्यवस्था नहीं करके सरकार ने छत्तीसगढ़ के अन्न्दाताओं का अपमान किया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति भात (चावल) से जुड़ी है। हम 20 हजार गांवों तक जाकर इस पर चर्चा करेंगे।

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि कल छेरछेरा का त्यौहार है, इस अवसर पर भात पर बात कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि छेरछेरा पर्व में गांवों में अन्न्दान की परंपरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी निर्देशों के अतिरिक्त मौखिक निर्देश पर भी किसानों के धान की जब्ती कराई जा रही है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2500 रुपये में करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं करके 1810 स्र्पये में खरीदी की जा रही है। डिफरेंस की राशि कैसे देंगे? इसका पता लगाने कमेटी बना दी गई है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के नाम पर एक ऐसी योजना शुरू कर दी गई है,जिसका कोई सिर-पैर नही है। पंचायत के पैसे का सरकार गलत उपयोग कर रही है। हम प्रदेशभर में भात पर चर्चा करेंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर एक भी योजना सरकार ने शुरू नहीं की है।