LOKSABHA ELECTION: अजीत जोगी कोरबा से लड़ेंगे चुनाव, एक बार फिर बसपा से गठबंधन बरकरार रहने का किया दावा..

0
82

रायपुर 25 मार्च, 2019। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जोगी ने सामवार को कोरबा में एक जनसभा करने जा रहे हैं और इससे ठीक पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठबंधन लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा। इससे पहले इस गठबंधन के टूटने की खबरें आ रही थीं।

  • लोकसभा चुनाव से पहले अजीत जोगी आज कोरबा में एक जनसभा करने जा रहे हैं।
  • इस जनसभा से पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे इस लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
  • इससे पहले इस सीट से जकांछ-बसपा गठबंधन से अजीत जोगी या उनके बेटे अमित होगी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी।
  • अमित जोगी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और ऐसा माना जा रहा था कि वे लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब अजीत जोगी के ऐलान से जकांछ की नीति स्पष्ट हो गई है।
  • इसके साथ ही अजीत जोगी ने कहा कि बसपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा। यहां सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है।
  • जल्द ही दोनों पार्टियों के सभी उम्मीदवारों की संयुक्त सूचि जारी होगी।
  • पार्टी गठबंधन राज्य की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगा।
  • बसपा ने पिछले दिनों राज्य में कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
  • इसके बाद यह चर्चा हो रही थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान बना दोनों पार्टियों का यह गठबंधन अब टूटने की कगार पर है, लेकिन जोगी के इस बयान से पूरी अटकलें खारिज हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here