छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जारी किया बयान, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब…..

0
961

रायपुर, 26 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर ‘ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री’ के मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस के कई मंत्री इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। वहीं, आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान जारी करते हुए कहा कि ढाई साल मुख्यमंत्री की बात तो पार्टी ने कभी नहीं कही है। ये बात मीडिया की कयासबाजी है। टीएस सिंहदेव ने तो यहां तक कह दिया कि जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान देगी, उसको निभाना चाहता हूं।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, “पार्टी में किसको क्या काम करना है, ये हाईकमान तय करता है। क्या कोई व्यक्ति टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने का नहीं सोच सकता? कोई बनने की बात नहीं है, जो जिम्मेदारी मिले उसको निभाने की है। क्या भूपेश बघेल पचास साल, दस साल या दो साल भी सीएम रह सकते हैं? यह तय नहीं है। जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान देगा, उसको निभाना चाहता हूं।”

इससे पहले बुधवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा था, “जब तक (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) का आदेश है मैं इस (मुख्यमंत्री) पद पर हूं। जब वो कहेंगे इस इस्तीफा दे दूंगा।”