शराब दुकान को लेकर लोगों में आक्रोश, सुपेला से शराब दुकान हटाने जिला प्रशासन से लगाई गुहार, गंदगी और हुड़दंगियों से परेशान हैं स्थानीय लोग

0
149

26 मार्च 2019, भिलाई। भिलाई शहर के सुपेला शाराब की भट्टी को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शराब दुकान को हटाने की गुहार लगाई है। बता दें कि सुपेला शराब भट्टी को लेकर स्थानीय लोगों में पहले भी आक्रोश रहा है। पहला शराब भट्टी लक्ष्मी नगर के पास था। जिसे लेकर महिलाओं ने कई बार आंदोलन किया था। आंदोलन का नतीजा भी निकला, शराब की दुकान हटाने के लिए स्थान खोजा जाने लगा। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब बेचने का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया।

  • – सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद की कोई भी बार या शराब दुकान मेन रोड से पांच सौ मीटर दूर ही रहेंगी, इस निर्देश के बाद सुपेला शराब भट्टी (अंग्रेजी व देशी ) को गदा चौक के पास स्थानांतरित कर दिया।
  • – शराब की दुकान के पास रोजाना हुड़दंग होता है। 
  • – गाली-गलौच व हुड़दंग से राहगीर व स्थानीय लोग खासे परेशान है। 
  • – घड़ी चौक से गदा चौक तक सड़क पर काफी भीड़ रहती है। 
  • – शराब भट्टी की वजह से गदा चौक में रोजाना शाम को जाम जैसी स्थिति बन जाती है। 
  • – जिससे लोगों को आने जाने में खासी दिक्कत होती है। 
  • – शराब भट्टी की वजह से आसपास गंदगी का आलम है। 
  • – स्थानीय लोगों की शिकायत है कि शराब भट्टी की वजह से आसपास काफी होटल व प्लास्टिक पाउच बेचने वाली दुकानें खुल गई है। 
  • – लोग यहीं शराब पीकर डिस्पोजल व पानी पाउच फेंक रहे हैं। 
  • – लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है, कि शराब भट्टी जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए। 
  • – शराब भट्टी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर महिलाओं में काफी गुस्सा है। 
  • – रोज शाम को यहां ट्रेफिक जाम हो जाता है।
  •  – गदा चौक एक्सिडेंट जोन बन चुका है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here