दिल्ली का मास्टर प्लान बनाने वाली टीम में राजनांदगांव की बेटी नेहा भी शामिल, एक्सपर्ट टीम के साथ गईं जापान..

0
159

26 मार्च 2019 राजनांदगांव। नगर के प्रतिष्ठित अवस्थी परिवार की बड़ी बेटी नेहा अवस्थी इन दिनों देश की आत्मा नई दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 तैयार करने वाली एक्सपर्ट टीम की अहम सदस्य के रूप में जापान रवाना हुई है। उक्त दल में दिल्ली विकास प्राधिकरण सहित राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान (एनआईयूए) के अधिकारी भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर के टांका पारा स्थिति स्व. सुरेन्द्रनाथ अवस्थी की पौत्री एवं संजीव-ममता अवस्थी की सुपुत्री नेहा अवस्थी (आर्किटेक्ट) इन दिनों मास्टर प्लान 2041, नई दिल्ली की योजना को अंतिम रूप प्रदान करने बनाई गई एक्सपर्ट टीम की सदस्य के रूप में जापान में कार्य करने रवाना हुई है। शुरू से ही मेधावी छात्रा के रूप में शालेय शिक्षा से लेकर इंजीनियरिंग तक अपना लोहा मनवाने वाली नेहा ने कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा पाई। इसके उपरांत एनआईटी से इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की।

नेहा अवस्थी ने हमसे चर्चा के दौरान बताया कि राजधानी दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 की रूपरेखा 2021 तक बनकर तैयार होनी है। इसी सिलसिले में एक 12 सदस्यीय दल 8 दिन के लिए जापान रवाना हुआ है। उक्त दल में आईएएस अधिकारी, डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी और एनआईयूए की मास्टर प्लान टीम के लोग शामिल हैं। टीम जापान में सरकारी अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से मुलाकात करेगी। नेहा की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही ब्राह्मण समाज ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here