दुर्ग यूनिवर्सिटी का एक और खराब रिजल्ट, 481 छात्रों ने एग्जाम दिया, ऐसा क्या सवाल पूछ लिया कि 100 छात्र भी पास नहीं हो सके

0
141

27 जुलाई 2019 भिलाई@आदित्य घोष। क्या हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी का स्टैंडर्ड गिर रहा है। एजुकेशन का। ये हम नहीं सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं। सवाल उठाना भी लाजिमी है। क्योंकि जिस तरह के रिजल्ट डीयू का रिजल्ट आ रहा है उससे तो यही लग रहा है। अभी ताजा रिजल्ट 26 जुलाई की शाम को अपलोड हुआ है।

  • परीक्षा का नाम बीसीए भाग-प्रथम का। इस परीक्षा का रिजल्ट परसेंटेज 20.166% रहा।
  • दुर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 481 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
  • परीक्षा भी सभी ने दी। अब आप उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
  • इस कठीन सा जान लेने वाली परीक्षा को सिर्फ 97 लोगों ने पास किया। आंकड़ा सैकड़ा में भी नहीं पहुंचा। जबकि फेल यानि अनुत्तिर्ण होने वालों की संख्या में काफी इजाफा दिख रहा है।
  • 238 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं। 113 को पूरक मिला है। 30 के परिणाम रोके गए हैंञ।
  • 3 छात्र यूएफएम के दायरे में है। यानि वे नकल वगैरह करते पकड़े गए।
  • यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से जारी इस रिजल्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर किसी को पुनर्मूल्यांकन कराना है या पुणर्गणना तो 15 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दुर्ग यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here