छत्तीसगढ़ में बन सकता है एक और नया जिला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए संकेत, अजीत जोगी को लेकर भी दिया बड़ा बयान..

0
100

28 अगस्त 2019, रायपुर|पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाए जाने के बाद प्रदेश में एक और नया जिला बनाया जा सकता है| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिला बनाने को लेकर संकेत दिए हैं|

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, ‘भानुप्रतापपुर, सारंगढ़ समेत कई जगहों से जिला बनाने की मांग उठ रही है, जिस पर विचार किया जा सकता है|

कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी की अगुवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे और भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग की थी|

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी द्वारा जाति को लेकर आए फैसले के बाद दुश्मनी निकालने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है| उन्होंने कहा कि, ‘अजीत जोगी से मेरी कोई जातीय दुश्मनी नहीं है और जांच में सभी नियमों का पालन किया गया है’उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी ने अजीत जोगी की जाति पर सवाल उठाया था. बीजेपी ने ही जांच शुरू करवाई थी| बीजेपी के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी| बीजेपी की जो जांच शुरू हुई थी हमनें उसे ही आगे बढ़ाया है|’

सीएम ने कहा कि, ‘मैं ये बताना चाहता हूं कि नियम अनुसार जाति का निर्धारण छानबीन समिति करती है| यदि कोई गलत जाति बताकर उसका लाभ ले रहा होता है तो उस पर जांच होती है|आपके पास पूरा मौका था कि आप अपने आपको सही साबित कर सकें|’

सभी नियमों का पालन हुआ

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, ‘जांच में सभी नियमों का पालन किया गया है और छान बीन समिति ने जाति तय की है|’