अंतागढ़ टेपकांड: राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, कोर्ट ने डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार की याचिक कर चुकी हैं खारिज..

0
72

रायपुर 18 फरवरी, 2019। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच लगातार तेज होती जा रही है। टेपकांड मामले में फंसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। जिसकी आज सुनवाई होगी। पंडरी पुलिस सोमवार को कोर्ट में केस डायरी पेश करेगी। डायरी पेश करने के बाद मामले में सुनवाई शुरू होगी। इस दौरान वकील रमाकांत मिश्रा कोर्ट में राजेश मूणत का पक्ष रखेंगे।

बता दें कोर्ट ने डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने दलील दी थी कि टेपकांड मामले में जांच बहुत प्रारंभिक दौर पर है। इसलिए अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।

  • जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आस-पास सुनवाई शुरू हो सकती है।
  • विवेक कुमार वर्मा के कोर्ट में राजेश मूणत की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
  • वकील रमाकांत मिश्रा राजेश मूणत का कोर्ट में पक्ष रखेंगे।
  • इसके साथ ही 6 अन्य लोगों से भी टेपकांड मामले पर पूछताछ होगी।
  • गंज थाना स्थित एसआईटी कार्यालय में भाजपा, कांग्रेस के नेताओं के साथ ही कुछ व्यापारियों से भी पूछताछ होगी।
  • कुछ दिनों पहले पंडरी थाने में अंतागढ़ मामले को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
  • इस केस में अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत और मंतूराम पवार पर धोखाधड़ी और पैसों के प्रलोभन और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंडरी थाने में दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here