पुलवामा हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, कैट के बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया समर्थन, बंद का दिखा पूरा असर..

0
63

18 फरवरी, 2019 रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। कैट के भारत बंद के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रायपुर में चेंबर आफ कामर्स ने बंद का समर्थन किया है।

  • रायपुर में दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखकर व्यापारी विरोध जताएंगे।
  • बंद के दौरान दवा, पेट्रोल पंप, दूध एवं फल जैसी आपातकालीन सेवाओं को अलग रखा गया है।
  • साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज भी खुले रहेंगे।
  • प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नगर घडी चौक में एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है।
  • चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से सभी व्यापारियों से इस बंद को समर्थन देने का किया आह्वान किया है।
  • राजनांदगांव, कोरबा सहित ज्यादातर जिलों में दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी बंद का समर्थन किया है।
  • इस मौके पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी समेत पूरे शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
  • बता दें कि 14 जनवरी को जम्मू से श्रीनगर जाते वक्त CRPF के एक काफिले पर पुलवामा के पास आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here