निगम-मंडल ब्रेकिंग: फिलहाल नहीं बदले जाएंगे मंत्री.. निगम-मंडल में जल्द होगी नियुक्तियां.. क्राइटिरिया तय… जानें कब जारी होगी पहली लिस्ट!

0
827

रायपुर 21 जून, 2020। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। इस बैठक के बाद पुनिया ने कहा कि अभी मंत्रीमंडल के फेरबदल को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इसलिए अभी मंत्रियों के बदले जाने की कोई संभावना नहीं है। वहीं निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कहा कि नियुक्तियों के लिए क्राइटेरिया तय कर लिया गया है। बहुत जल्द ही नियुक्तियां कर ली जाएगी।

शनिवार रात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अचानक रायपुर पहुंचने के बाद निमग मंडल में नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को निगम मंडल की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में 15 विधायकों और कांग्रेस के नेताओं को जगह मिल सकती है। कल देर रात PCC प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के बीच लंबी बैठक चली। जिसक बाद आज रविवार को एक तरफ कांग्रेस भवन में पीएल पुनिया की बैठक तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीएम हाउस में बैठक चली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री कवासी लखमा के साथ के साथ चर्चा हुई। बता दें पीएल पुनिया से मुलाक़ात के बाद टीएस सिंहदेव सीएम हाउस पहुंचे थे।

इधर पीएल पुनिया ने भी साफ कह दिया है कि मंत्रीमंडल में फिलहाल फेरबदल की संभावना नहीं है। ऐसे में सीनियर विधायकों और रुठे हुए विधायकों को निगम मंडल में जगह मिलना तय है। इसके बाद कांग्रेस के ऐसे समर्पित कार्यकर्ता जो पिछले 10 वर्षों से ज्यादा वक्त से पार्टी से जुड़े है। उनको प्राथमिक दी जाएगी। ऐसे नेताओं के साथ-साथ सक्रियता, पार्टी की गतिविधियों में हिस्सेदारी, बेदाग चेहरा और निडरता के साथ पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं की भी ताजपोशी होगी।