बारिश अलर्ट : अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट ,छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी तेज़ बारिश…

0
1189

रायपुर 22जून, 2020 प्रदेश के कुछ हिस्से में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की सम्भावना है,सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कई इलाको में बारिश हो रही है और आने वाले 24 घण्टे भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। लेकिन राजधानी समेत मैदानी इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा के ही आसार हैं। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन इलाकों में भारी वर्षा होगी, वहां तूफानी हवा भी चल सकती है। प्रदेश में मानसून सक्रिय है।

रविवार रात से मानसून प्रदेश में दाखिल हो गया है । यही वजह है कि राज्य में कहीं-कहीं पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 24 घंटे यानी सोमवार रात तक बस्तर तथा सरगुजा के अधिकांश क्षेत्रों में 10 सेमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर और लगे हुए मैदानी शहरों में अच्छी बारिश के आसार हैं, हालांकि यहां के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।