टोटल लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां

0
95

रायपुर। राजधानी में टोटल लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजारों में चारों तरफ लोग ही लोग नजर आने लगे। एक बार फिर अपनी जरूरतों को पूरा करने कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं। यहां लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें देखी गई। सैकड़ों की संख्या में नागरिक और ग्रामीण आवश्यक वस्तुओं जैसे परचून की दुकानों और मेडिकल स्टोर पर जुट गए।

दुकानों में उमड़ी भीड़

शहर में कार से लेकर मोटरसाइकिल तक की कतार लग गई है। सभी सामानों के दामों में भी अचानक उछाल देखने को मिल रही है। जनता का कहना है, कि लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले दुर्ग जिले जैसे समय देना चाहिए था। लेकिन अचानक लॉकडाउन करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां

लोग जरूरतों का सामान खरीदने में इतने मगन हो चुके हैं कि उन्हें ना तो मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का ध्यान है। इससे स्थिति और भी भयावह हो सकती है। जनता का ये भी कहना है – कल अगर दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया जाए तो थोड़ी राहत मिलेंगी। लोग आसानी से अपने जरूरत की सामान खरीद सकेंगे।