कोरोना की रोकथाम और उपचार में नहीं होगी फंड की कोई कमी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल..

0
88

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया जाएगा। रायपुर कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। लॉकडाउन के दौरान सरकारी वाहन, एटीएम और मेडिकल इमरजेंसी को छूट रहेगी।

सीएम भूपेश बघेल ने ली उच्चस्तरीय बैठक

वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने उच्चस्तरीय बैठक ली है। बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण में तेजी आई है, जो चिंताजनक है। जिलों को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के रोकथाम और उपचार में फंड की कोई कमी नहीं होगी, जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के इलाज का प्रबंध करें।

लॉकडाउन का कड़ाई से कराया जाएगा पालन

राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगाए जाने वाले टोटल लॉकडाउन को लेकर रायपुर कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस दौरान शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। लॉकडाउन की अवधि में बैंक भी रहेंगे बंद रहेंगे।