CM भूपेश की जन चौपाल में जरुरतमंदों के लिए स्वीकृत हुई सहायता राशि.. कमलेश और श़त्रुघन को इलाज के लिए भूपेश बघेल ने की मदद..

0
100

रायपुर 18 सितंबर, 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए बड़ी संख्या में लोगों और प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात की तथा उनके द्वारा दिए गए आवेदनों और ज्ञापनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनचौपाल में बिलासपुर के शशीकांत कोन्हरे को 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी।
  • जगदलपुर के भैरमदेव वार्ड निवासी दिव्यांग कमलेश श्रीवास्तव को उनके ईलाज के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
  • कमलेश श्रीवास्तव एक्सीडेंट में घायल हो गए थे जिनका ईलाज जारी है।
  • इसी तरह मुख्यमंत्री ने ग्राम खण्डसरा निवासी मनोज कुमार सोनी को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता,
  • गुढ़ियारी रायपुर के श़त्रुघन लाल सोनी को ईलाज के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता,
  • कवर्धा जिले के ग्राम दौसरी निवासी दिव्यांग गंगाराम साहू को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता,
  • कवर्धा के ग्राम सोनबरसा निवासी दिव्यांग देवकुमार टंडन को 10 हजार रूपए,
  • रायगढ़ जिले तमनार निवासी दिव्यांग जयकुमार गुप्ता को 10 हजार रूपए,
  • बालोद जिले के दल्ली राजहरा निवासी परमिला बाई को 5 हजार रूपए तथा
  • रायपुर जिले के धरसींवा के ग्राम तेन्दुआ निवासी श्री नंदकुमार नागवंशी को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।