दुर्ग में जोगी कांग्रेस को झटका, कार्यकारी अध्यक्ष अय्यूब खान ने छोड़ी पार्टी, जोगी को भेजे इस्तीफा में लिखा…

0
75

12 फरवरी 2019 दुर्ग@ कोमल वर्मा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दुर्ग कार्यकारी अध्यक्ष अयूब खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अय्यूब खान ने इसके पीछे विचारधारा को वजह बताया है। कहा है कि कांग्रेस की सरकार राज्य में आ गई है। मेरी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है। इसलिए मैं कांग्रेस सरकार के खिलाफ रहकर काम नहीं कर पाऊंगा।

अय्यूब ने इस्तीफे में लिखा है…
मुझे हाल ही में जनता कांग्रेस के दुर्ग शहर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पद पे नियुक्त किया गया हैं, मै इस पद से त्याग दें रहा हूँ। जिसका कारण ये हैं कि मेरी विचार धारा कांग्रेसी हैं। जब मैने छात्र जीवन से रजनीति कि शुरुवात कि तो मैने कांग्रेस के विंग एन.एस.यू .आई प्रदेश महामंत्री से की। उसके बाद राहुल गांधी जी द्वारा गठित संघठन का अध्यक्ष और यूवा कांग्रेस के चुनाव मे प्रथम यूवा काँग्रेस का दुर्ग लोकसभा के अध्य़क्ष पद पर चुनाव जीत कर निर्वाचित हुआ, यूवा कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया मे प्रदेश स्तरीय महासचिव भी बना ।
कांग्रेस मे अपना नेता अजीत जोगी को माना करता था जब अजीत जोगी जी कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अपनी प्रदेशिक पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़( जे ) बनाई तो अजीत जोगी जी के साथ काफी लंबे समय से जुड़े होने के कारण मैने कांग्रेस छोड़ने कि गलती कर दी। अजीत जोगी की पार्टी ने मुझे दुर्ग संभागीय यूवा अध्यक्ष पद दिया।

गौरतलब हैं इन दोनो पार्टी के पद पर रहते हुए विगत 15 साल मैने सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और रमन सरकार के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी हैं। धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, विधानसभा घेराव, कलेक्ट्रट घेराव और अनेक बार रजनीतिक मुकदमा पर जेल भी गया। जिसमे मै दुर्ग जेल और रायपुर जेल मे 10 दिनो तक रहा।
आज भी मुझमे कांग्रेस पार्टी के पद रहते हुए मुझ पर अनेक राजनीतिक मुकदमा चल रहा हैं।

झीरम घाटी घटना कांड के जोरदार विरोध करने के कारण पहला प्रदेश कांग्रेसी रहा हूँ। जिसका मुकदमा दुर्ग कोर्ट मे चल रहा हैं। इन सभी बातों के बताने के ये कारण हैं मैने जनता कांग्रेस और कांग्रेस मे रहते हुए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अभी विपक्ष मे हैं और मै जिला अध्यक्ष जैसे प्रमुख पद पर आसीन हूँ और इस पद पे रहते हुए मुझे कांग्रेस के खिलाफ, सरकार के खिलाफ और कांग्रेस के नेताओ के खिलाफ बयानबाजी और आंदोलन करने होंगे जो ये सब करने मे असमर्थ रहूँगा और अशहज महसूस करूंगा।
जब मेरी विचार धारा कांग्रेसी हैं और प्रदेश कि जनता ने कांग्रेस को इतनी बड़ी जीत दें कर कांग्रेस सरकार बनाई हैं और भूपेश बघेल जी सरकार अच्छे कार्य कर रही हैं तो मुझे विपक्ष मे बन कर बेवजह विरोध नही करना हैं। इसलिए मै अपने अध्यक्ष पद से त्याग दें रहा हूँ।

भवदीय –
अय्युब खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here