सोनपुरी एनिकेट निर्माण में गड़बड़ी और लापरवाही, SDO समेत 6 अधिकारी निलंबित, सभी बस्तर अटैच…

0
118

12 फरवरी 2019, रायपुर। जल संसाधन विभाग के SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर किया गया है। निलंबित हुए अधिकारियों में एस.के. तिवारी, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग), एम.पी. शर्मा, एम.एम.खान, बीएम सोनी, तत्कालीन उप अभियंता(खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग), ए.के.महोबिया, अनुसंधान अधिकारी और वेदप्रकाश पाण्डेय, सहायक अनुसंधान अधिकारी(गुण नियंत्रण इकाई सकरी, बिलासपुर) के नाम शामिल है।

  • इन अधिकारियों को बिलासपुर के अरपा नदी पर बन रहे एनीकेट निर्माण में हुई गड़बड़ी में दोषी पाया गया जिसके चलते इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
  • राज्य सरकार ने सभी निलंबन अधिकारीयों को इंद्रावती परियोजना मंडल, बस्तर अटैच किया गया है।
  • बता दें कि बिलासपुर जिले के अरपा नदी पर बने सोनपुरी एनिकट क्षतिग्रस्त हो गया था।
  • जिसके बाद जल संसाधन विभाग की ओर से जाँच टीम गठित की गई थी।
  • जाँच अधिकारियों ने पाया कि सोनपुरी एनिकट निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं था।
  • साथ ही इस एनिकट के निर्माण में भी घोर लापरवाही बरती गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here