बारिश से पहले चंद्रा-मौर्या अंडरब्रिज को मेंटेनेंस करने की तैयारी, निगम आयुक्त सुंदरानी ने अफसरों के साथ किया विजिट, आखिर निगम की क्या है प्लानिंग, जानिए…

0
99

26 मार्च 2019 भिलाई। बारिश से होने वाली जलभराव की स्थिति को देखते हुए चंद्रा मौर्य टॉकीज के समीप अंडर ब्रिज के जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए निगम आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने किया निरीक्षण

भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस के सुंदरानी ने चंद्रा मौर्या टॉकीज के समीप स्थित अंडर ब्रिज में बारिश से होने वाले जलभराव की स्थिति से निजात पाने के लिए कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 एस.पी. साहू को निर्देश दिए थे जिस पर जोन आयुक्त साहू द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था को लेकर निगम मुख्यालय के आयुक्त कक्ष में विस्तार से बताया।

  • इस संबंध में भिलाई प्रबंधन के जल कार्य से संबंधित अधिकारी आर.पी. देवांगन ने अपना सुझाव दिया।
  • आयुक्त सुंदरानी द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति, जल प्रवाह की दिशा, वर्षा ऋतु मैं होने वाले प्रतिदिन की अधिकतम औषत वर्षा का आकलन, वाटर हार्वेस्टिंग के साथ-साथ वाटर रिचार्ज की व्यवस्था, संपवेल की निर्धारित क्षमता, वर्तमान में लगे हुए पंप की कार्य क्षमता को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
  • तत्पश्चात आयुक्त महोदय द्वारा चंद्रा मौर्य अंडर ब्रिज के समीप लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते रहे।
  • आयुक्त महोदय द्वारा अंडर ब्रिज के समीप स्थित मारुति सुजुकी वर्कशॉप एवं सर्विस सेंटर के कर्मचारियों से चर्चा कर पानी के पुनर्चक्रण की व्यवस्था करने हेतु चर्चा की।
  • निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 एस.पी.साहू, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here