भिलाई के सेक्टर-9 हॉस्पिटल में मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ.. सांसद विजय बघेल बोले- 5 लाख के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दुर्ग संभाग की जनता के लिए एक बड़ी सौगात

0
876

दुर्ग 26 सितंबर, 2019। जन स्वास्थ्य से जुड़ी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के भिलाई स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर 9 में लागू किये जाने पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को साधुवाद दिया। 

सांसद विजय बघेल ने बताया कि विगत लोकसभा सत्र के तुरंत बाद ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नवीन शासकीय मेडिकल कॉलेज चालू जाने की स्वीकृति देने के साथ साथ सेक्टर 9 बीएसपी हॉस्पिटल में इलाज कराने वालों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग रखी थी और इस संबंध में केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी निवेदन किया था, विगत दिनों इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के भिलाई प्रवास के दौरान भी यह मांग रखी थी, जिस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए केंद्रीय मंत्रियों ने जनहित में भिलाई स्थित सेक्टर 9 बीएसपी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना द्वारा इलाज कराए जाने की सुविधा शुरू करवाई है। 

उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल में अब गैर बीएसपी कर्मियों अर्थात आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवरित होने वाले सामान्य नागरिकों का भी पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क हो सकेगा। 

विजय बघेल ने कहा कि  बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पिटल  सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल है परंतु  यहाँ गैर बीएसपी कर्मी लोगों के लिए निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण गरीब और वंचित लोग इस हॉस्पिटल में इलाज कराने से वंचित हो रहे थे लेकिन अब इस हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना की सुविधा शुरू होने से दुर्ग-भिलाई के साथ साथ बेमेतरा बालोद राजनांदगांव जैसे जिलों के भी लाखों सामान्य जन आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज करवा सकेंगे। क्षेत्र की जनता के लिए एक बहुत बड़ी जन सुविधा केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदान की है। 

उन्होंने बताया कि दुर्ग जिला अस्पताल अथवा बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर 9 में शासकीय मेडिकल कॉलेज चालू कराने को लेकर वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सतत संपर्क में हैं और इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखकर केंद्र शासन को पृथक से प्रस्ताव प्रेषित करने का आग्रह किया है।