भद्रादरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली हुआ ढेर…

0
102

रायपुर : छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से लगी तेलंगाना बॉर्डर के पास भद्रादरी में पुलिस और नक्सलियों के के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई है। इस मुठभेड में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम में शामिल एक नक्सली के मारे जाने की खबर आ रही है|

यहाँ घटना गुरुवार को सुकमा से लगी तेलंगाना बॉर्डर के पास भद्रादरी में हुई. जिस मुठभेड में नक्सली देवालु उर्फ शंकर को पुलिस ने मर गिरया है देवालु उर्फ शंकर सुकमा के किस्टाराम का रहने वाला है घटना स्थल से एक पिस्टल डेड बॉडी भी बरामद की गई

ऐसा ही एक मामला आया था सामने
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वीरमपुर गांव में उन लोगों ने पी. जोगैया की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद नक्सलियों ने उसी जिले में भद्राचलम के सूर्यनगर में एक और शख्स एम. रमेश पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई, हालांकि उसके हाथ पर गोली लगी और वह बच निकलने में कामयाब रहा.

रेत खनन के विरोध नक्सली ने किया हमला
नक्सलियों ने भूपतिराओपेत के उसी जिले में चार ट्रकों, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में भी आग लगा दी. उन लोगों ने एक ट्रक के दो कर्मियों को अगवा कर लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया. हमलों के दौरान नक्सली एक पत्र छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि क्षेत्र में अवैध रेत खनन के विरोध में उन्होंने ऐसा किया. करीब 40-50 नक्सलियों ने तीन टीमें बनाकर हमले को अंजाम दिया.