राजस्व मंत्री ने खराब सड़कों के लिए बड़ी कंपनियों को ठहराया जिम्मेदार, अधिकारियों की ली बैठक…

0
71

कोरबा : सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन की वजह से खराब हुई स्थिति और जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की खराब स्थिति को सुधारने के लिए एक अहम बैठक ली। जिसमें अंचल के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया।

इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि “कोरबा के चहुंमुखी विकास में यहां संचालित सभी उद्योगों की महत्वपूर्ण भागीदारी है।” व सामुदायिक विकास योजनाओं के तहत उद्योगों द्वारा किए जा रहे कार्यों के अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास के लिए उनकी अलग जिम्मेदारियां भी हैं ।

बड़ी कंपनियों को ठहराया जिम्मेदार
राजस्व मंत्री ने खराब सड़कों के लिए एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको और इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के व्यवसाय से जुड़े हुए भारी वाहन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने आगे कहा कि एक तरफ कोरबा के स्थानीय अथवा प्रदेश और देश के अन्य उद्योगों के लिए एसईसीएल की खदानों से भारी वाहनों के जरिए कोयले का परिवहन किया जाता है तो दूसरी ओर बालको जैसे उद्योग के उत्पादों का परिवहन देश के अन्य हिस्सों के लिए भारी वाहनों के जरिए सड़क मार्ग से किया जाता है।

आम नागरिकों को कराया अवगत
क्षेत्र में आम नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही को ध्यान में रखते हुए और सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में राजस्व मंत्री ने अलग-अलग औद्योगिक प्रतिष्ठिनों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव की नैतिक जिम्मेदारी सम्बंधित उद्योगों की बनती है जोकि जन कल्याण के नजरिए से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि उन सड़कों की खराब स्थिति की मुख्य वजह उनके उद्योग से संबंधित व्यवसाय का संचालन है। ऐसे कार्यों के लिए जिला प्रशासन अथवा नगर निगम से सड़क मरम्मत संबंधी किसी प्रस्ताव की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है।