भखारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भगवान भरोसे गर्भवती महिला को हर माह डेढ़ हजार की डुप्लीकेट दवाई लिखते है..

0
126

13 सितंबर 2019,(उपांशु साहू) भखारा। भखारा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है जिसका उन्नयन होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जा रहा है लेकिन यहां पदस्थ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के कारण यहां गए मरीज भगवान भरोसे ही ठीक होते हैं।

शासन द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए गर्भावस्था की सही देखभाल पर शासन देते हुए स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं को अच्छी और पोषक आहार के साथ-साथ अच्छी दवाई देने पर जोर की जा रही है लेकिन भखारा पीएचसी में प्रत्येक गर्भवती को हर महीने डेढ़ हजार की स्तरहीन दवाई अपने पसंद के मेडिकल से लेने का आदेश दे देता है जबकि अच्छी क्वालिटी की यदि प्रोटीन पाउडर आयरन और कैल्शियम टेबलेट देते हैं तो वह 500 रुपये में मिल जाता हैं।

इस तरह गर्भवती महिलाओं के दवाई लिखने में भ्रष्टाचारी होती है। शुक्रवार शाम को हंचलपुर निवासी घनश्याम साहू अपनी पत्नी संगीता साहू को डिलीवरी के लिए यहां लाया गया तो मुश्किल से एक नर्स ही मिली वहां गर्म पानी भी घर से लाने का आदेश दिए फिर भठेली निवासी डकेश्ववर साहू उर्फ डाकू के यहां से गरम पानी लाए नाल बांधने का क्लिप अस्पताल में नहीं मिला तो यह लोग नाल को दबाकर रखने वाले क्लिप के लिए भखारा के सभी मेडिकल का चक्कर काटे लेकिन नहीं मिला और नाल को बिना बांधे ही नर्स घर चली गई।जिससे परिजन परेशान होकर सीएमओ डॉक्टर डी.के.तुरे को फोन लगाकर भखारा प्राथमिक स्वास्थ्य के मरीजों की स्थिति को अवगत कराएं तो डॉक्टर डी.के.तुरे ने तुरंत व्यवस्था सुधारने एवं वहां के स्टाफ पर कार्रवाई करने की बातें कहे।