शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में गणेश विसर्जन करने आए माँ और बेटी तेज बाहव में बहे ,गहरे पानी में डूबने से माँ की मौत ,बेटी की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती .

0
106

13 सितंबर 2019 ,बेमेतरा। शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में गणेश विसर्जन करने आए माँ और बेटी तेज बाहव में बह गए। आस – पास के लोगों ने रस्सी की सहायता से बेटी को बचा लिया मगर माँ की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बेटी हालत नाजुक बताई जा रही है। इलाजे के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड-10 निवासी माधुरी तिवारी अपनी बेटी नमृता तिवारी के साथ गणेश विसर्जन के लिए अमोरा घाट पहुंची थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी विमल बैस, टीआई राजेश मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए थे। बतया जा रहा है की

पुलिस के अनुसार जानकारी बेमेतरा में ग्राम अमोरा स्थित शिवनाथ नदी में गणेश विसर्जन करते समय बीटीआई कॉलोनी की माधुरी तिवारी की डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बेमेतरा सिटी कोतवाली के टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना लगभग 5:30 बजे शाम की है। अपनी स्कूटी में मां-बेटी दोनों गणेश विसर्जन करने शिवनाथ नदी गए हुए थे।

विसर्जन के दौरान अचानक नम्रता का पैर फिसला और वो नदी में गिर गई। बेटी को नदी में गिरता देख उसे बचाने मां भी नदी में कूदी किन तेज बहाव में फंस गई और बाहर नहीं आ पाई। देखते ही देखते माधुरी तिवारी गहरे पानी में डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्थल पहुंचने लगे।

बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के माध्यम से नम्रता को बचा लिया गया. वहीं दम घुटने से माधुरी तिवारी की मौत हो गई। दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार में माधुरी तिवारी की मौत होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की। वहीं नम्रता को प्राथमिक उपचार के बाद सदमे में होने के कारण रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया है।