भिलाई स्टील प्लांट को आयुक्त ने थमाया नोटिस, मांग रहे 9 साल से बकाया 7.15 करोड़ रुपए…

0
95

20 जुलाई 2019 भिलाई। 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से बीएसपी जल टंकियों को पेयजल आपूर्ति के राशि की मांग के लिए निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बीएसपी के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उल्लेखित अनुसार पूर्व पत्र का हवाला देते हुए लेख किया है कि निशुल्क पानी देने का प्रावधान नहीं है। यदि बीएसपी के क्वार्टर या जमीन पर अनाधिकृत लोग रहते हैं तो बीएसपी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है, यह बीएसपी का वैधानिक दायित्व हैै। अतएव नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा खुर्सीपार क्षेत्र के बीएसपी जल टंकियों को आपूर्ति किए जा रहे पेयजल की राशि 7,15,65,864 दिनांक 23 अप्रैल 2008 से 30 अप्रैल 2019 तक बकाया है। उक्त बकाया राशि का भुगतान हेतु इस कार्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 100 दिनांक 21 मई 2019 को जारी किया गया था, किंतु आपके द्वारा देय बकाया राशि रुपए 7,15,65,864 का भुगतान अब तक निगम कोष में नहीं किया गया है। उक्त देय बकाया राशि रुपए 7,15,65,864 का भुगतान 7 दिवस के भीतर निगम कोष में कर रसीद प्रस्तुत करें। अन्यथा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here