प्रदेश सरकार मनाएगी कृषक ऋण माफी तिहार, हरेक समिति में होगा कार्यक्रम, समिति से लेकर प्रदेशस्तर पर शेड्यूल तय, जानिए इस तिहार में किसानों के लिए क्या-कुछ करने वाली है सरकार…

0
133

20 जुलाई, 2019 रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के ऋण माफी योजना को कृषक ऋण माफी तिहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानहित में किए गए कृषि ऋण माफी से प्रदेश के 13 लाख 46 हजार किसानों का लगभग 5260 करोड़ ऋण माफी की गई है। जिससे प्रदेश के किसानों के जीवन सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राज्य शासन द्वारा ऋण माफी तिहार का आयोजन समितियों में 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगा। इसकी तिथि तय कर ली गई है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मुख्यालयों में आगामी 1 अगस्त से 10 अगस्त मध्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तिथि का निर्धारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं उप पंजीयक के प्रस्ताव पर कलेक्टर द्वारा किया गया है। ऋण माफी तिहार का आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत पदाधिकारियों, बैंक के संचालक मंडल के सदस्य, ऋणी कृषक, गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया जाएगा। आयोजन में ऋण वितरण की जानकारी देने के साथ ही इस वर्ष किसानों को दी गई कृषि ऋण की जानकारी दी जाएगी।

जिला मुख्यालय पर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में 10 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य प्रभारी मंत्री की मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जाएगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा जिलों में ऋण माफी से लाभान्वित कृषकों एवं कृषकों की समस्याओं आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। आयोजन में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुचिकित्सा, महाविद्यालय के फैकल्टी एवं मेम्बर तथा कृषि विकास केन्द्र एवं कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा जिले की स्थिति को ध्यान में रखकर उन्नत खेती के संबंध में योजना तैयार की जाएगी।

कलेक्टर ने तैयार की सफल आयोजन की तैयारी, समिति स्तर पर किए जाने वाली कार्यवाही

जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने कृषक ऋण माफी तिहार के सफल आयोजन जिला स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने कृषक ऋण माफी के सफल आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर दी है। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारियों तय करते हुए कृषक ऋण माफी त्यौहार को सफल बनाने कहा है। जिला स्तर पर कलेक्टर ने कृषक ऋण माफी त्यौहार के लिए प्रत्येक समितिवार कार्यक्रम का आयोजन करने कहा है। ऋण माफी तिहार में संबंधित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, संचालक मंडल के सदस्य, सभी ऋणधारी कृषक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। कृषक ऋण माफी तिहार में ऋण माफी का वाचन किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष कृषकों द्वारा लिए गए खाद-बीज एवं नगद ऋण का भी वाचन किया जाएगा। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग से संबंधित जानकारी एवं परामर्श कृषकों को दी जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। कृषक ऋण माफी तिहार में शासन की थीम कार्यक्रम नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी से संबंधित गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाकर नामांतरण-बंटवारा की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अन्य विभागों द्वारा भी जनचैपाल लगाकर विभागों से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चिन्हांकित स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।

शाखा स्तर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु निर्धारित कार्यवाही

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा मुख्यालय पर कृषक ऋण माफी त्यौहार आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं बैंक से संबंधित सदस्य, अग्रणी कृषक एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्षध्उपाध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा। कृषि समूह से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कृषकों को उन्नत तकनीक की जानकारी देंगे। कलेक्टर ने समिति स्तर एवं शाखा स्तर पर कृषि ऋण माफी तिहार के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को 5 एवं 12 अगस्त को अनिवार्य रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में 13 लाख 46 हजार किसानों की, जिले में 72 हजार 467 किसानों के ऋण माफ

प्रदेश में सहकारी समिति से जुड़े 13 लाख 46 हजार किसानों के 5260 करोड़ रुपये के ऋण माफ किये गए हैं। जिले में सहकारी समिति से जुड़े 72467 किसानों के 294 करोड़ 71 लाख रुपये के ऋण माफ कर दिए गए हैं। प्रदेश भर में राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों के 2 लाख 72 हजार किसानों के कृषि ऋण एवं ग्रामीण बैंकों में 1 लाख 79 हजार किसानों के कृषि ऋण माफ करने की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि ऋण माफी प्रमाणपत्र का वितरण भी प्रदेश भर में तेजी से किया जा रहा है। अब तक 11 लाख 64 हजार किसानों को ऋण माफी प्रमाणपत्र वितरित किया जा चुका है।

ये होगा विशेष

इस अवसर पर केवीके के कृषि वैज्ञानिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे खरीफ फसल के संबंध में एवं कृषि संबंधी अन्य मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे। नरवा, गरुवा ,घुरूवा, बाड़ी योजना पर भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। तिहार में आये किसानों के नामांतरण बंटवारे जैसे प्रकरणों का निराकरण भी हो सके इसके लिए राजस्व अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित  रहेंगे। इस अवसर पर हरियाली को बढ़ाने के संकल्प को लेकर फलदार पौधों का रोपण भी किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि विकास मॉडल पर होगी चर्चा

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यकम में विशेष रूप से कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे जो उन्नत कृषि मॉडल पर अपना व्याख्यान देंगे। साथ ही  शासन द्वारा कृषि की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्यपालन के विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे और कृषि के साथ ही इसके अनुषांगिक अंगों के माध्यम से किसानों की आर्थिक तरक्की एवं खेती की बेहतरी के संबंध में चर्चा भी की जाएगी।

कृषक ऋण माफी तिहार के आयोजन हेतु तिथि निर्धारित

दुर्ग जिले में कृषि ऋण माफी तिहार के आयोजन हेतु कलेक्टर ने कार्यक्रम निर्धारित किया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समिति स्तर पर 22 जुलाई को तिरगा, हिर्री, धमधा, सोरम, भरर, तर्रा एवं डिडाभाट में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 23 जुलाई को नगपुरा, अण्डा, ठेंगाभाट, अहिवारा, बोरी, नारधा, पाटन, बटंग, बेल्हारी में, 24 जुलाई को चंदखुरी, रिसामा, घोठा, मोहरेंगा, गोढ़ी, कुम्हली, झीट, औंधी, मर्रा, बोरिद में, 25 जुलाई को ननकट्ठी, रसमड़ा, निकुम, ओटेबंद, टेलीगुण्डरा, बटरेल, सुरपा, पहंडोर, फुण्डा, कुर्मीगुण्डरा में, 26 जुलाई को थनौद, कोहका, पेंड्रावन, कोड़िया, कुम्हारी, केसरा, जामगांव-एम, लिमतरा, उतई में, 27 जुलाई को टेमरी, कुथरेल, देवरी, अहेरी, बठेना, जामगांव-आर, सांतरा, निपानी में, 28 जुलाई को सिरसा, कन्हारपुरी, लिटिया, सांकरा, भिलाई-3, सेलूद में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया है।

शाखा स्तर पर

कृषक ऋण माफी त्यौहार हेतु तिथि निर्धारित किया गया है। जिसमें 1 अगस्त को सेलूद, अहिवारा, नगपुरा में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 2 अगस्त को दुर्ग, पाटन, भिलाई-3 में, 3 अगस्त को स्मृति नगर, बोरी, बेल्हारी में, 5 अगस्त को अण्डा, रानीतराई में, 6 अगस्त को धमधा, जामगांव-आर में, 7 अगस्त को घोठा में, 8 अगस्त को जामगांव-एम मे कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here