भिलाई के युवाओं ने श्रमिक बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर कैंप

0
100

दुर्ग। स्वच्छता अभियान टीम भिलाई नगर का 83 वां सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर 7 रेलवे स्टेशन के समीप श्रमिक बस्ती में किया गया। जिसमें बहुतायत लोग उपस्थित होकर नेत्र परीक्षण, बीपी परीक्षण, शुगर परीक्षण एवं अन्य शारीरिक बीमारियों का डॉक्टरों के माध्यम से इलाज करवाया गया। यह कार्य बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय के साथ-साथ जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश के रूप में था।

इन मेडिकल स्टाफ ने किया जांच

1. डॉ कृष्णा तिवारी (Jr डॉक्टर)

2. दीक्षा धवने (स्टाफ नर्स)

3. गुलशन चौरे (सीनियर स्टाफ)

4. समीर अख़्तर (सीनियर स्टाफ)

स्वच्छता टीम के सदस्य – नारी शक्ति_ ऋतु ताम्रकार, रुही साहू, विमला राय

युवा शक्ति – देवेश साहू, हर्षदेव साहू, प्रेमचंद साहू, राजकुमार ठाकुर, टहल सिंह साहू, अनीश हक़, वसीम हक़, अश्वनी साहू, राजू उके, अमन जी, दिनेश हिरवानी, अनुराग, अभिषेक, सुजीत कुमार, ओमनारायण शर्मा,  बहुरन साहू, प्रीतम साहू, महेंद्र कुमार ठाकुर, तिलक राज यादव, भानु सिंह साहू, डेविड जी, रवि कश्यप, रविन्द्र सिंह राजपुत, छत्रपाल साहू, पी. एल स्वर्णकार जी, नितेश मिश्रा, दीपक गौतम, कान्हा, कनिष्क, संतोष सिंह, बाबू खान जी, गंगाधर साहू, अजय साहू, शिबिन बाबू, जावेद जी, रोशन जी, अजय कुमार, दिनेश कुमार, रूपेंद्र वर्मा, दानेश्वर जी, प्रशांत जी, मोंटू जी, वत्सल्य जी, महतो जी, अनुभव जी, अजय जी आदि की उपस्तिथि सराहनीय रहा।