LOKSABHA ELECTIONS 2019: सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर पलटवार, तंज कसते हुए कहा – मोदीजी के लिए देश के नागरिक सिर्फ वोटर हैं, और सबको पता है कि चौकीदार ही चोर है..

0
87

06 अप्रैल 2019, रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे आज छत्तीसगढ़ आए लेकिन हमने जो 19 सवाल किए, उसका जवाब आपने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के सामने जो झूठ मोदी ने कहा था, वह अब बेनकाब हो गया है। नक्सली हमले को लेकर सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में ज्यादा नक्सली हमले होते थे और अधिक संख्या में जवान मारे जाते थे। बीजेपी सरकार में हमारी पार्टी के 29 नेता शहीद हो गए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम से बात ही करना बेकार है। सबको पता है कि चौकीदार ही चोर है। बघेल ने कहा कि चुनाव बाद हमारी सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आपकी सरकार के भष्टाचार के तमाम मामलों की जांच करेंगे।

  • सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि मोदीजी के लिए देश के नागरिक सिर्फ वोटर हैं।
  • देश के इंसानियत और इंसानों की उनके लिए कोई कीमत नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए किसानों की कोई कीमत नहीं।
  • हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या भाजपा की तत्कालीन सरकार ने किसानों को बोनस दिया था?
  • लगता है छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने उन्हें अच्छे से होमवर्क नहीं कराया।
  • हमारी सरकार ने पहले दो घंटे में ही कर्जमाफी और 2500 समर्थन मूल्य का निर्णय लिया था।
  • ट्रांसफर उद्योग को लेकर सीएम ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी कहा था कि यह 68 लोगों की सरकार है।
  • सभी मिलकर ट्रांसफर कर रहे हैं। लेकिन भाजपा की सरकार की तरह नहीं कि एक सुपर सीएम और सीएम मिलकर सारे तबादले कर दिया करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here