राज्योत्सव के ठीक पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक.. कर्मचारियों और किसानों के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान.. नए चीफ सेक्रेटरी का भी मंत्रिमंडल से कराया जाएगा इंट्रोड्यूस..

0
105

रायपुर 31 अक्टूबर 2019। राज्योत्सव 2019 को खास बनाने की तैयारियों में राज्य सरकार पूरी तरह जुटी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि राज्योत्सव के उद्घाटन के ठीक पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि राज्योत्सव में चीफ गेस्ट कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी है, ऐसे में इसे खास बनाने की तैयारी है। इस मौके पर राज्य सरकार बड़ा एलान करने जा रही है। भूपेश कैबिनेट की बैठक कल राज्योत्सव के उद्घाटन के ठीक पहले आयोजित की गई है।

  • इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के उद्घाटन से पूर्व कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
  • इस बैठक में भूपेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों और युवाओं को लेकर बड़ी घोषणा का सकती है।
  • बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों की समीक्षा की थी।
  • ऐसे में भूपेश सरकार घोषणा पत्र में शामिल कुछ अन्य वादों को पूरा कर सकती है।
  • मंत्रिपरिषद में इसके लिए सहमति ली जाएगी और मंच से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में इस एलान किया जायेगा।
  • खबर यह भी है कि इस बैठक में राज्य के नए मुख्य सचिव को इंट्रोड्यूस किया जायेगा।