बिग ब्रेकिंग: आरपी मंडल होंगे नए चीफ सेक्रेटरी! नाम का आज हो सकता है ऐलान.. सुब्रत साहू और आलोक शुक्ला की हो सकती है मंत्रालय वापसी.. फेरबदल भी..

0
98

रायपुर 31 अक्टूबर, 2019। राज्य के नए मुख्य सचिव आरपी मंडल के नाम का ऐलान आज हो सकता है। सीएस सुनील कुजूर व एसीएस कृषि केडीपी राव आज रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनके साथ ही सरकार प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। यह बदलाव सरकार के नजरिए से बड़ा अहम होगा। इसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस अफसर डॉ आलोक शुक्ला और सीईओ सुब्रत साहू की मंत्रालय वापसी भी हो सकती है।

बता दें कुजूर के एक्सटेंशन को लेकर डीओपीटी से सकारात्मक संकेत ना मिलने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा सरकार कर देगी मंडल का सीएस बनना लगभग तय हो गया है नाम घोटाले में फंसे 1986 बैच के अफसर डॉ शुक्ला करीब 4 साल से मंत्रालय से बाहर है हाल ही में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत मिली है वे सीईओ व स्वास्थ्य सचिव भी रह चुके हैं वैसे उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में ही बिना विभाग के है सुब्रत साहू भी करीब 20 महीने से जिओ के रूप में मंत्रालय से बाहर है इस बार वापसी के साथ उन्हीं भी विभाग मिलने की चर्चा है।

  • बताते हैं कि सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर जांजगीर और बिलासपुर दौरे पर जाने से पहले फेरबदल पर हस्ताक्षर कर देंगे।
  • हालांकि अब तक सरकार बड़े आदेश देर शाम या आधी रात तक ही जारी करती रही है।
  • प्रशासनिक सर्जरी में प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ सचिव स्वर्णमणि बोरा कमलप्रीत सिंह व अविनाश चंपावत को नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
  • क्योंकि मंडल के साथ एसीएस केडीपी राव के भी विभाग की जिम्मेदारी अफसरों को दी जाएगी। यह आदेश भी आज शाम तक जारी किए जाएंगे।
  • राज्य में अभी फिलहाल कोई चुनाव नहीं है। इसलिए सीईओ का प्रभार सुब्रत साहू की जगह किसी भी अधिकारी को दिया जा सकता है।