राशन कार्ड के नवनीकरण के लिए भूपेश सरकार ने बढ़ायी तारीख.. 15 प्रतिशत हितग्राहियों के नहीं जमा हुए आवेदन.. जानिए कब तक हैं समय-सीमा..

0
133

रायपुर 31 जुलाई, 2019। भूपेश सरकार ने राशन कार्ड बनाने वालों के लिए एक बार फिर मौका दिया है। राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले हितग्राहियों अब 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। राज्य सरकार ने इसके लिए पांच दिन का और मौका दे दिया गया है। अब पांच अगस्त तक नवीनीकरण कराने के लिए तारीख बढ़ा दी गई है।

बता दें कि इसके पहले राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए शिविरों में आवेदन प्राप्त करने के लिए 15 से 29 जुलाई तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 जुलाई तक 85 प्रतिशत राशन कार्डधारियों से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। लगभग 15 प्रतिशत राशनकार्डधारियों से आवेदन प्राप्त होना शेष है। इसे देखते हुए राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त करने की समय-सीमा को बढ़ाकर अब पांच अगस्त तक कर दिया है।

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने खाद्य नियंत्रक, नगर निगम के आयुक्त, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इसका प्रचार प्रसार कर छूटे हुए लोगों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश जारी किए है।

बता दें 29 जुलाई को पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया के लिए आवेदन की तारीख खत्म हो गई है। इसके बाद भी रायपुर 23 हजार राशन कार्डधारी अभी तक सत्यापन के लिए आवेदन करने नहीं पहुंचे पाए हैं।

तारीख खत्म होने के बाद भी आवेदन नहीं कर पाने वाले परिवारों की परेशानी बढ़ गई थी। गौरतलब है कि रायपुर में तीन लाख 63 हजार राशन कार्डधारी हैं इनमें तीन लाख 40 हजार राशन कार्डधारियों के आवेदन भी आ चुके हैं।

23 हजार अभी तक शिविरों में नहीं पहुंच पाए हैं। नए परिवार के राशन कार्ड के लिए अभी फार्म नहीं भरे जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक नवीनीकरण होने के बाद सरकार के आगामी निर्देशानुसार नए परिवार के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। नवीनीकरण नहीं कराने वाले आवेदकों के कार्ड निरस्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here