ब्रेकिंग: प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF का एक जवान शहीद, मारडूम में नक्सलियों ने लगाए थे बम..

0
101

31 जुलाई, 2019 दंतेवाड़ा । बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की नापाक कारतूत देखने को मिला है। नक्सली द्वारा छुपा कर रखे प्रेशर आईईडी बम के विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। घटना बस्तर के मारडूम थाना क्षेत्र का है। 

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ 195 बटालियन में पदस्थ जवान रोशन कुमार (23 वर्ष) अपनी ड्यूटी से पूसपाल बोदली कैम्प लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह 6.15 बजे 700 मीटर दूर आईईडी बम ब्लास्ट हो गया। जिससे जवान शहीद हो गया। शहीद रोशन कुमार बिहार का रहने वाला है।

इसके अलावा उसके साथ मौजूद अन्य जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है सभी सुरक्षित है। सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग कर लौट रहे थे। तभी नक्सलियों के आईईडी बम की चपेट में जवान रोशन आ गया।

बता दें कि नक्सलियों द्वारा नक्सल शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिस वजह से जगह-जगह बैनर पोस्टर और बम ट्रांसप्लांट कर छोड़ रहे हैं। जिससे उनके इस नापाक कारतूत में जवान फंस जाए औऱ ठीक हुआ भी कुछ ऐसा। जिससे एक जवान शहीद हो गया। कल एक ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने जन आदालत में हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here